मैया तेरे खेल निराले लिरिक्स

मैया तेरे खेल निराले लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मैया तेरे खेल निराले,
सबकी किस्मत के खोले ताले,
दृष्टि जब दया की डाले,
सबकी किस्मत के खोले ताले।

तू आदि अंनता,
अमर सुख की दाती,
तू चिंता सभी की मां,
पल में मिटती,
करती है अंधेरो में उजाले,
सबकी किस्मत के खोले ताले।

तेरा हो इशारा,
तो सूखे ये सागर,
तू चाहें तो आकाश,
आयें धरा पे,
तू ही सारी पृथ्वी को है थामे,
सबकी किस्मत के खोले ताले।

कोई होवे राजा या होवे भिखारी,
सभी पे नजर है मां एक तुम्हारी,
छोटे बड़े सबको सम्भाले,
सबकी किस्मत के खोले ताले।

devi geet || देवी गीत || mayia tere khel nirale || with lyrics || dholak geet


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post