करुणामयी कृपा कीजिये श्रीराधे लिरिक्स

करुणामयी कृपा कीजिये श्रीराधे


Latest Bhajan Lyrics

करुणामयी कृपा कीजिये श्रीराधे,
चरणों से लगा लीजिये श्रीराधे,
जय राधा राधा श्रीराधा,
जय राधा राधा श्रीराधा।

ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे।

दे के चरणों की सेवा श्रीराधे,
मेरी किस्मत बना दीजिये श्रीराधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा।

बिच मझधार में आ फंसी,
पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा।

छोड़ दर तेरा जाये कहा लाडली,
वृन्दावन में वसा लीजिये,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा।

कहे चित्र विचित्र लाडली श्रीराधे,
अपने काबिल बना लीजिये श्रीराधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा।

Karunamayi Kripa Kijiye | Hindi English Lyrics | करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे | Chitra Vichitra ji


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post