मन का दीप जला जीवन दीप जला सांग

मन का दीप जला जीवन दीप जला सांग


Latest Bhajan Lyrics

मन का दीप जला |
जीवन दीप जला |
ख़्वाबों में खोया है,
जाग ज़रा मतवाले –(2)

सच बतलाओ तेरे मन में रात कैसी छाई
अच्छा नहीं है देख सम्भल जा यीशु से है जुदाई
मन का मैल धुला –(2)
ख़्वाबों में खोया है,
जाग ज़रा मतवाले –(2)

यह दुनियाँ है ख़्वाब सुनहरा इसमें जो फँस जाए
रोए तड़पे चैन ना पाएं घुल घुल कर मर जाए
यीशु को अपना –(2)
ख़्वाबों में खोया है,
जाग ज़रा मतवाले –(2)

यीशु को तू अपने जीवन में अपना मीत बना ले
छोड़ दे अब यह दुनियाँ सुनहरी,
दुनियाँ से मन को फिराले
होगा तेरा भला –(2)
ख़्वाबों में खोया है,
जाग ज़रा मतवाले –(2)

Man Ka Deep | मन का दीप | Hindi Christian Song | Filadelfia Music


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post