मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं

मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं


Latest Bhajan Lyrics

राम आये हैं मेरे राम आये हैं,
राम आये हैं मेरे राम आये हैं,
मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं,
मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं।

मेरे अवध में चारों धाम आये हैं,
दशरथ नंदन भगवान् आये हैं,
लगे जग में जैसे प्राण आये हैं,
मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं।

एक युग से आस थी मन में,
मंदिर सा भवन अवध में,
जन जन की भक्ति प्रबल है,
मंदिर के तेज धवल है,
दर्शन को सारे जहान आये हैं,
सब संत और ज्ञानी महान आये हैं,
लगे जग में जैसे प्राण आये हैं,
मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं।

प्रभु दिव्य हैं,
मन मंदिर में है,
भव्य अवध मंदिर में,
हर और ऋचाओं की वर्षा,
हर और अवध की है चर्चा,
उपहार अवध के नाम आये हैं
हर दिन ये सुबह और शाम आये हैं,
लगे जग में जैसे प्राण आये हैं,
मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं।

मंदिर में प्रभु श्री राम आये हैं | Ram Mandir Song 2024 | Priyamvada Tiwari & Sanyukta Tiwari |Video


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post