मेरे राम भला करना सबका

मेरे राम भला करना सबका


Latest Bhajan Lyrics

भगवान भला करना सबका,
मेरे राम भला करना सबका
मोह लोभ में लोग फसे है,
दुख राहे पे तिनका तिनका,
भगवान भला करना सबका.

धरती पर अब पाप बड़ा है,
नशा दोलत का पर्दा पड़ा है,  
हर कोई है खून का प्यासा,
रखते नही है किसी से आशा,
जग में ज्ञान की कमी हुई है,
फेरा है मनका मनका,
भगवान भला करना सबका.

दूराचारी इंसान बना है,
उतना ही वो खुद में पना है,
ईर्ष्या जलन की भावना रखते,
कर्म अच्छा कर नही सकते,
अहंकार में फस कर देखो,
रहता है संका संका,
भगवान भला करना सबका.

IN Mere Ram Bhala karna sabka : Bhajan PremSingh


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post