नाचूं मैं बनके दीवानी लिरिक्स
नाचूं मैं बनके दीवानी,
नाचूं मैं बनके दीवानी,
नाचूं मैं बनके दीवानी।
मधुर मधुर तेरी बाजे बांसुरिया,
हुई रे बावरी मैं तो सांवरिया।
झुमु मैं बन मस्तानी,
झुमु मैं बन मस्तानी,
हे कान्हा,
नाचूं मैं बनके दीवानी,
नाचूं मैं बनके दीवानी।
कहां छुपे हो मोहन प्यारे,
चुप चुप के तुमको निहारुं,
परदा हटालो नैना मिला लो,
कबसे मैं तुमको निहारुं।
छोरो न आदत पुरानी,
छोरो न आदत पुरानी,
हे श्यामा,
नाचूं मैं बनके दीवानी,
नाचूं मैं बनके दीवानी।
तेरी लगन मैं श्यामा,
होई मगन मैं श्यामा,
दुनिया की झूठी,
ना प्रीत चाहिए।
तुझसे सवेरा मेरा,
मन मैं बसेरा तेरा,
तू ही तो मन का,
रे मिलना चाहिए।
मीरा के जैसी है कहानी,
मीरा के जैसी है कहानी,
हे कान्हा,
नाचूं मैं बनके दीवानी,
नाचूं मैं बनके दीवानी।
Kaha Chhupe Ho Mohan Pyaare |Nandani Singh | मधुर मधुर तेरी बाजे बांसुरिया | Nachu Main Banke Diwani