नए साल की खुशियां पाने आये हैं भजन
नए साल की खुशियां पाने आये हैं,
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं,
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं।
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year.
पिछले बरस तुमने हमसे,
एक वादा किया था शीश के दानी,
होठों पे मुस्काने दूंगा,
ले लूंगा आंखों का पानी,
तुमको उसकी याद दिलाने आये हैं,
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं,
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं।
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year.
श्याम बाबा श्याम बाबा,
तेरे पास आये हैं,
चरणों में तेरे अरदास लाये हैं।
मैं दुखियारा मैं हूँ हारा,
हाथ पकड़ लो हे बनवारी,
कलयुग में है डंका बाजे,
मैंने तुम्हारी महिमा जानी,
जन्म जन्म की प्यास बुझाने आये हैं,
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं,
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं।
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year.
राजीव रजा संग भजन सुनाये,
भजनों से हम तुम्हें रिझाये,
जहां जहां भी जाएं बाबा,
साथ साथ हम तुझको पाएं,
दिल में सांवरे तुम्हें बसाने आये हैं,
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं,
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं।
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year,
Happy New Year.
नए साल की खुशियां पाने आये हैं | Khatu Shyam New Year Bhajan | Rajiv Raja | Naye Saal Ki Khushiyan