नीले आसमान के पार जाएंगे

नीले आसमान के पार जाएंगे


Latest Bhajan Lyrics

मेरा यीशु रहता वहाँ
हम मिलेेंगे बादलों पर
देखेगा सारा जहाँ

उसका कोई भी वादा
न होगा अधूरा
हर एक वादा उसका होता है पूरा
उसका कोई भी वादा
उसके आने का वादा भी होगा पूरा
देखेगा सारा जहाँ

ये विश्वास है मेरा
जो होगा पूरा
सपना ये मेरा न रहेगा अधूरा
ये विश्वास है मेरा
उसके संग हम रहेंगे
अपने यीशु को देखेगा सारा जहां

नीले आसमान के पार जाएँगे | Neele Aasman Ke Paar Jayenge | Lyrics | Hindi Christian Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post