तू मेरे जीवन की रोटी है लिरिक्स
तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है
खाता रहूँ, पीता रहूँ
तेरी ही महिमा गाता रहूँ
तू मेरे जीवन
मुझको मिली है, ज़िंदगानी है
तेरी ही दी, कुर्बानी है
तूने मुझे नया जीवन दिया
तेरे लहू की यह निशानी है
तू मेरे जीवन
मेरे सर पे, हाथ तेरा
देता है हर पल साथ मेरा
जाता रहूँ मैं तेरी बन्दगी में
तू है यहोवा बाप मेरा
तू मेरे जीवन
वादा किया उसने बख्शी के साथ
स्वर्गो में थामेगा यीशु मेरा हाथ
रखेगा वो मुझको दिल से लगा के
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप
New masih song || Tu mere jeevan ki roti hai तू मेरे जीवन की रोटी है
You may also like...
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।