ओ राम जी आयें हैं भाग्य जगायें हैं भजन

ओ राम जी आयें हैं भाग्य जगायें हैं भजन

राम राम जय सीताराम,
राम राम जय राजाराम,
राम राम जय सीताराम,
राम राम जय राजाराम।

सजी अयोध्या,
आया संदेशा,
नगरी नगरी में,
राम जी आयें हैं,
दर्श मन भायें हैं,
सियावर आयें हैं,
भाग्य जगायें हैं,
सियावर आयें हैं,
घड़ी शुभ लायें हैं,
ओ राम जी आयें हैं,
भाग्य जगायें हैं।

धरती अंबर,
दसों दिशायें,
गीत खुशी,
स्वागत के गायें,
अंगना सजायें हैं,
दीप जलायें हैं,
फुल बिछायें हैं,
आज रंग लायें हैं,
ओ राम जी आयें हैं,
भाग्य जगायें हैं।

सुंदर छवि सिया रघुराई,
पवनपुत्र लक्ष्मण सा भाई,
सेवक बन आयें हैं,
चरण सुख पायें हैं,
जिया हर्षाये है,
दुख बिसराये हैं,
ओ रघुवर आयें हैं,
भाग्य जगायें हैं।

सत्य सनातन का दिन आया,
रामराज भगवा लहराया,
ऋषि मुनियों का मन हर्षाया,
जीतकर आयें हैं,
जगत पर छायें हैं,
सुरज बन आयें हैं,
अंधेरा मिटायें हैं,
ओ राम जी आयें हैं,
भाग्य जगायें हैं।

ओ राम जी आयें हैं,
भाग्य जगायें हैं,
ओ राम जी आयें हैं,
भाग्य जगायें हैं।


मंगल गीत - रामजी आए है | Prakash Mali | Ayodhya Ram Mandir Song 2024 | Latest Ram Bhajan Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post