करता हु में वंदना भजन लिरिक्स
करता हु में वंदना,नत सिर बारम्बार।
तुझे देव परमात्मन ,मंगल शिव शुभकार।
अंजलि पर मस्तक किये ,विनय भक्ति के साथ।
नमस्कार मेरा तुझे ,होवे जग के नाथ।
दोनों कर को जोड़ कर ,मस्तक घुटने टेक।
तुझको हो प्रणाम मम ,शत शत कोटि अनेक।
पाप हरण मंगल करण ,चरण शरण का ध्यान।
धार करू प्रणाम ,में तुमको शक्ति निधान।
भक्ति भाव शुभ भावना ,मन में भर भरपूर।
श्रद्धा से तुझको नमु ,मेरे राम हजूर।
ज्योतिर्मय जगदीश है ,तेजो मय अपार।
परम पुरुष पावन परम ,तुझको हो नमस्कार।
सत्यज्ञान आनंद के ,परम धाम श्री राम।
पुलकित हो मेरा तुझे ,होवे बहु प्रणाम।
करता हूँ मै वंदना,
नत सिर बारम्बार,
तुझे देव परमात्मन,
मंगल शिव शुभ काज,
अंजलि पर मस्तक किए,
विनय भक्ति के साथ,
नमस्कार मेरा तुझे,
होवे जग के नाथ।।
दोनों कर को जोड़कर,
मस्तक घुटने टेक,
तुझको हो प्रणाम मम,
शत शत कोटि अनेक,
पाप हरण मंगल करण,
चरण शरण को ध्यान,
द्वार करूँ परणाम मै,
तुझको शक्ति निधान।।
भक्ति भाव शुभ भावना,
मन में भर भरपूर,
श्रद्धा से तुझको नमो,
मेरे राम हुजूर,
ज्योतिर्मय जगदीश है,
तेजोमय अपार,
परम पुरुष पावन परम,
सत्य ज्ञान आनंद के,
परम धाम श्री राम,
पुलकित हो मेरा तुझे,
होवे बहु परणाम।।
करता हूँ मै वंदना,
नत सिर बारम्बार,
तुझे देव परमात्मन,
मंगल शिव शुभ काज,
अंजलि पर मस्तक किए,
विनय भक्ति के साथ,
नमस्कार मेरा तुझे,
होवे जग के नाथ।।
Karta Hu Main Vandana Nat Sir Barambar.( Ñ.Ş.Đ.Video )#viral #shorts #youtubeshorts #freefire