पहले ध्यान श्री गणेश का मोदक भोग लगाओ Pahale Dhyan Shri Ganesh Ka Lyrics
पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ, भक्ति मन से कर लो भक्तो, भक्ति मन से कर लो भक्तो, गणपति के गुण गाओ, पहले ध्यान श्री गणेश का ॥
द्वार द्वार घर आसन सब पर, शुभ प्रभु की है प्रतिमा, देवो में जो देव पूज्य है, गणपति की है गरिमा, मंगल अति सुमंगल है जो, मंगल अति सुमंगल है जो, उनको नयन बसाओ, पहले ध्यान श्री गणेश का ॥
आरती स्तुति भजन प्रार्थना, शंख नाद भी गूंजे, मंगल जल दर्शन से गणपति,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
तन मन सबका भीजे, सब भक्तो का मंगल कर दो, सब भक्तो का मंगल कर दो, मन सब का हरषाओ, पहले ध्यान श्रीगणेश का ॥
सब त्यौहार उन्ही से शुभ है, गणपति का त्यौहारा, मूषक वाहन श्री गणेश का, ऐसा देव हमारा, कीर्तन भजन नारायण करते, कीर्तन भजन नारायण करते,
उत्सव आज मनाओ, पहले ध्यान श्रीगणेश का ॥
पहले ध्यान श्रीगणेश का ॥ मोदक भोग लगाओ, भक्ति मन से कर लो भक्तो, भक्ति मन से कर लो भक्तो, गणपति के गुण गाओ, पहले ध्यान श्रीगणेश का ॥
बुधवार Special भजन, Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka, Hindi English Lyrcis, Sadhana Sargam, Deva Ho Deva
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.