साड़े माड़े करमा ते मार छिट्टा वे दूध पुत्र देने वालिया भजन

साड़े माड़े करमा ते मार छिट्टा वे दूध पुत्र देने वालिया भजन

साड़े माड़े करमा ते मार छिट्टा,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
तैनूं रोट मैं चढ़ावा मिठ्ठा,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
जय बाबा दी।

छिट्टा ऐसा मार,
वे चौरासी मेरी कट जाए,
दुखों भरी पंड़,
मेरे सिर ऊपर से हट जाए,
सानूं भगती का देदे,
बाबा सिट्टा,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
साड़े माड़े करमा ते मार छिट्टा,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
तैनूं रोट मैं चढ़ावा,
तैनूं भोग लगावा।

वर मुझे देदे,
तू उम्र की सांझ का,
रहे कोई दुखी,
और रहे कोई बांझ ना,
माड़े करमा का फाड़ दे तू चिट्ठा,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
साड़े माड़े करमा ते मार छिट्टा,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
जय बाबा दी।

मेरी बारी लुक ना,
तू जावें पौनहारिया,
कोई कहे जोगी,
कोई कहे दुधाधरिया,
जोगी तेरे पे भरोसा बड़ा कीता,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
साड़े माड़े करमा ते मार छिट्टा,
वे दूध पुत्र देने वालिया।

रंगड़ दे दर से कोई,
खाली नहीं मुड़िया,
सैंड भी पंजाबी ताहीं,
दर से जुड़िया,
प्रदीप ने सब्र बड़ा कीता,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
साड़े माड़े करमा ते मार छिट्टा,
वे दूध पुत्र देने वालिया,
जोगिया पौनहारिया।


Sade Made Karma te Maar Shitta ।New Bhajan By Sand v Punjabi #2025 #live #love ।

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर बाबा बालकनाथ भजन, शिव भजन, आध्यात्मिक भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post