पकड़ लो बाँह रघुराई लिरिक्स

पकड़ लो बाँह रघुराई लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जायेंगें,
डगर ये अगम अनजानी,
पथिक मैं मूढ़ अज्ञानी,
संभालोगे नहीं राघव,
तो कांटे चुभ जायेंगें,
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जायेंगें।

नहीं बहित मेरा नौका,
नहीं तैराक मैं पक्का,
कृपा का सेतु बंधन हो,
प्रभु हम खूब आयेंगें,
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जायेंगें।

नहीं है बुधि विधा बल,
माया में डूबी मती चंचल,
निहारेंगें मेरे अवगुण तो,
प्रभु जी ऊब जायेंगें,
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जायेंगें।

प्रतीक्षारत है ये आँगन,
शरण ले लो सिया साजन,
शिकारी चल जिधर प्रहलाद,
जी भूल जायेंगें,
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जायेंगें,
नहीं तो डूब जायेंगें।

पकड़ लो बाँह रघुराई | Pakad Lo Baanh Raghurai | New Superhit Ram Bhajan 2024 |Ram Mandir Song| Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post