दिये मिलके जलाओ प्रभु राम आयें हैं लिरिक्स Diye Milake Jalao Bhajan Lyrics
माता सीता साथ तुम्हारे,
लक्ष्मण के जो प्राण उबारे,
संकट मोचक संकट तारे,
राज सिंहासन आन पधारे,
धाम अयोध्या खूब सजाओ,
दिए मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं
ताशे ढोल बजाओ,
राजा राम आयें हैं
करो स्वागत सभी,
मेरे राम आयें हैं,
दिये मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं।
खुशियों का ये आया अवसर,
झूम उठे आकाश में तारे,
दशरथ नंदन आये हर घर में,
गुंज रहें है राम के नारे,
सियाराम हो तुम रखवाले,
करदो जीवन में उजियारे,
नगरी नगरी धूम मचाओं,
दिये मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं।
नील गगन से कहता अम्बर,
इंद्र सुखी संग देवता सारे,
वन उपवन नदियां और झरने,
दशों दिशा श्री राम पुकारें,
सूर्य चंद्रमा धरती वायु,
नाचे मोहिनी बाजे नगारे,
ऐसा उत्सव आज मनाओ,
दिये मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं।
लक्ष्मण के जो प्राण उबारे,
संकट मोचक संकट तारे,
राज सिंहासन आन पधारे,
धाम अयोध्या खूब सजाओ,
दिए मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं
ताशे ढोल बजाओ,
राजा राम आयें हैं
करो स्वागत सभी,
मेरे राम आयें हैं,
दिये मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं।
खुशियों का ये आया अवसर,
झूम उठे आकाश में तारे,
दशरथ नंदन आये हर घर में,
गुंज रहें है राम के नारे,
सियाराम हो तुम रखवाले,
करदो जीवन में उजियारे,
नगरी नगरी धूम मचाओं,
दिये मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं।
नील गगन से कहता अम्बर,
इंद्र सुखी संग देवता सारे,
वन उपवन नदियां और झरने,
दशों दिशा श्री राम पुकारें,
सूर्य चंद्रमा धरती वायु,
नाचे मोहिनी बाजे नगारे,
ऐसा उत्सव आज मनाओ,
दिये मिलके जलाओ,
प्रभु राम आयें हैं।
PRABHU RAM AAYE HAIN | प्रभु राम आये है | Ayodhya Ram Mandir Song 2024 | White Peacock Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।