पत्ते पत्ते डाली डाली मेरा राम वसदा
पत्ते पत्ते डाली डाली,
मेरा राम वसदा,
सारी सृष्टि दा है वाली,
मेरा राम सबदा।
किसने जानी राम की माया,
किसने भेद राम दा है पाया,
ऋषि मुनिया ने इस नू ध्याया,
मेरा राम सबदा,
पत्ते पत्ते डाली डाली,
मेरा राम वसदा।
ए संसार है राम दा मंदिर,
राम ही रमैया सबदे अन्दर,
वसदा मेरे वी मन अंदर,
मेरा राम सबदा,
पत्तें पत्तें डाली डाली,
मेरा राम वसदा।
राम दे रूप दी छटा निराली,
अखियां पीवन भर भर प्याली,
दर तो जावा ना मैं खाली,
मेरा राम सबदा,
पत्तें पत्तें डाली डाली,
मेरा राम वसदा।
सब दे मालिक पालन हारे,
दर्शन दे मेरे राम प्यारे,
राहवां तक तक नैना हारे,
करा मैं सजदा,
पत्तें पत्तें डाली डाली,
मेरा राम वसदा।
पत्ते पत्ते डाली डाली,
मेरा राम वसदा,
सारी सृष्टि दा है वाली,
मेरा राम सबदा।
पत्ते पत्ते डाली डाली मेरा राम वसदा (मनमोहक भजन)#भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।