आइये आइये राम जी आइये

आइये आइये राम जी आइये


Latest Bhajan Lyrics

आइये आइये रामजी आइये,
आके दिल से मेरे लौट ना जाइये,
आइये आइये रामजी आइये...

क्यूं मुझे देखकर हंस रहे हो सनम,
इस हंसी मैं लुटता रहूं हर जनम,
कुछ हसी मेरी झोली में भर जाइये,
आके दिल से मेरे लौट ना जाइये,
आइये आइये रामजी आइये...

क्या कहा क्या कहा,
फिर से कहना जरा,
दो घड़ी ही सही प्रभु ठहरना जरा,
मन के मन्दिर में राघव समा जाइये,
आके दिल से मेरे लौट ना जाइये,
आइये आइये रामजी आइये...

आप आये मुझे इसका एहसास है,
आपही से प्रभु मेरी हर सांस हैं,
स्नेह सरिता में मन के उतर जाइये,
आके दिल से मेरे लौट ना जाइये,
आइये आइये रामजी आइये...

आइये आइये रामजी आइये,
आके दिल से मेरे लौट ना जाइये,
आइये आइये रामजी आइये...

आइये आइये राम जी आइये - बहुत ही प्यारा भजन पूज्य राजन जी का सुनके मन गदगद हो जायेगा Pujya Rajan jee


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post