प्रभु का धन्यवाद करूँगा लिरिक्स

प्रभु का धन्यवाद करूँगा लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

प्रभु का धन्यवाद करूँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं जय ज़रूर पाऊँगा
प्रभु का धन्यवाद करूँगा

ना देगी मुझे दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको "प्रभु का"

मेरी ज़िन्दगी की हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी ना हटूँगा कभी ना डरूँगा
चाहे जान भी देना पड़े "प्रभु का"

कितना अच्छा है वो कितना धन्य है वो
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रूरतों को पूरा करता है वो
कोई घटी नहीं मुझको "प्रभु का"

मेरी आयु के दिन पग पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूँगा
इक बत्ती समान जलता रहूँगा
तेरी महिमा मेरी कामना "प्रभु का"

Prabhu ka dhanyvad karunga ,प्रभु का धन्यवाद करूँगा उसकी संगति में सदा रहूँगा jesus hindi song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post