प्रभु का धन्यवाद करूँगा लिरिक्स
प्रभु का धन्यवाद करूँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं जय ज़रूर पाऊँगा
प्रभु का धन्यवाद करूँगा
ना देगी मुझे दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको "प्रभु का"
मेरी ज़िन्दगी की हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी ना हटूँगा कभी ना डरूँगा
चाहे जान भी देना पड़े "प्रभु का"
कितना अच्छा है वो कितना धन्य है वो
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रूरतों को पूरा करता है वो
कोई घटी नहीं मुझको "प्रभु का"
मेरी आयु के दिन पग पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूँगा
इक बत्ती समान जलता रहूँगा
तेरी महिमा मेरी कामना "प्रभु का"
Prabhu ka dhanyvad karunga ,प्रभु का धन्यवाद करूँगा उसकी संगति में सदा रहूँगा jesus hindi song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।