महफ़िल मसीहा की सांग
महफ़िल मसीहा की
शाम भी मसीहा की,
ये महफ़िल सजाने आये हैं हम
मसीहा से मिलेंगे मसीहा से
कहेंगे तेरे गीत गाने आये हैं हम
महफ़िल मसीहा की
मसह की फरवानी की,
उकाबों सी जवानी की सी,
शिफा की अफ़जानी की हमें आरजू - 2
मसह से भर जायेंगे हवा में
उड़ जायेंगे,
तेरे रूह से भरने आयें हैं हम
महफ़िल मसीहा की
मसीहा ही सहारा है,
मसीहा जां से प्यारा है,
गुनाहों का कफारा है जिन्दा खुदा - 2
मीठी मीठी जिंदगी रूहों की
ताजगी,
नयी जोत लेने आयें हैं हम
महफ़िल मसीहा की
नजर है मसीहा पर,
फखर है मसीहा पर ईमान मसीहा पर
मसीहा तू आ - 2
है दुल्हन मुंतज़र नजर अफ़लाक पर
नकारे को सुनने आयें हैं हम
महफ़िल मसीहा की शाम भी
मसीहा की,ये महफ़िल सजाने आये हैं हम
महफ़िल मसीहा की
ERNEST MALL ---Mehfil Masiha Ki---
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics