रहते हैं कैलाश पे नंदी जी के साथ में
रहते हैं कैलाश पे,
नंदी जी के साथ में,
भोग लगे है भंग का,
मस्तानी सी राग पे,
भोला होके मगन जब नाचे,
डम डम डम डम डम डमरू बाजे।
गले में सर्पो की माला है,
भोला ये मेरा मतवाला है,
श्मशानों में घूमे ये,
भूतों के संग खेले ये,
औघड़ दानी लोग कहते हैं,
रावण का सम्मान किया,
सोने की लंका दान किया,
माँ पार्वती के नाथ है,
कांड में भोलेनाथ है,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
सृष्टि में नाथ संग नाथ,
हर रूप नाथ संसार नाथ,
हर ले मुझे नाथ,
प्रलय में नाथ,
हर दुख में नाथ,
हर सुख में नाथ,
विश्वास नाथ हर शक्ति नाथ,
मेरे रोम कैलाश नाथ।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
हर लोक नाथ,
परलोक नाथ,
आकाश नाथ,
पाताल नाथ,
हर देवनाथ,
हर कल्प नाथ,
हर मन में नाथ,
हर तन में नाथ,
हर काल नाथ,
हर जन्म नाथ,
हर मोक्ष नाथ,
हर सत्य नाथ,
संकल्प नाथ,
अनमोल रतन मेरे भोलेनाथ।
Mere Bholenath (Official Video) भोलेनाथ |Aman Yadav | Kajal | Amit Tiwari | Sawan Special Song 2022