मुख पे नाम राधे राधे श्याम लिरिक्स

मुख पे नाम राधे राधे श्याम लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics


काम है ये व्यर्थ में सोचने वाला,
कल क्या हुआ था अब क्या होने वाला,
पल पल की तेरी सांस लिखी है,
लिखा तेरा जीवन लिखा,
इक इक निवाला।

गाड़ी राधा जू के नाम से जब दौड़ेगी,
तो मुख पे नाम राधे राधे श्याम,
तार सीधा जा के दिल से जब जुड़ेगी,
तो मुख पे नाम राधे राधे श्याम।

राधे राधे राधे राधे श्याम,
राधे राधे राधे राधे श्याम,
राधे राधे राधे राधे श्याम,
राधे राधे राधे राधे श्याम।

हां लागी है लगन मोहे,
लाडली जू नाम में,
खुशियां ही खुशियां,
दिखी हैं तेरे धाम में,
लाडली जू बरसायें,
कृपा बरसाने में,
चली हैं हवायें तेरे नाम की,
जमाने में,
भक्ति की पतंग जब उड़ेगी,
तो मुख पे नाम राधे राधे श्याम।

राधे राधे कान्हा से कह दो,
धुन मन मोह मुरली की बजा दे,
राधे राधे मैं भी नाचूं,
मेरे संग दुनिया को नाचा दे,
मस्ती नाम की जो सर पर चढ़ेगी,
तो मुख पे नाम राधे राधे श्याम।

कान्हा के भी खेल निराले,
खुद ही हैं विष्णु बने जो ग्वाले,
राधा रचायें मोहन माखन चुरायें,
बंसी बजायें मोहन गैयां चरायें,
धुन मुरली की मन को लग मुड़ेगी,
तो मुख पे नाम राधे राधे श्याम।

राधे राधे राधे राधे श्याम,
राधे राधे राधे राधे श्याम,
राधे राधे राधे राधे श्याम,
राधे राधे राधे राधे श्याम।


Radhe Radhe Shyam (Official Video) Roshan Prince || राधे-राधे श्याम || रौशन प्रिंस #radheradhe

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post