राजा यीशु आया राजा यीशु आया सांग

राजा यीशु आया राजा यीशु आया सांग


Latest Bhajan Lyrics

राजा यीशु आया राजा यीशु आया
शैतान को जीतने के लिये राजा यीशु आया
दुनिया में तो पाप और दुख होते हैं बहुतेरे
पूरी शांति देने के लिये राजा यीशु आया
क्रूस पर दे के अपनी जान
आपको किया बलिदान
सारे जग का त्राता होके राजा यीशु आया
कबर का वह तोड़कर बंद,
मौत पर हुआ है जयवंत
क्षमा मुक्ति जीवन देने राजा यीशु आया
हुआ मैं आनंदित पाकर पाप की माफी
दिल को साफ करने के लिये
राजा यीशु आया
उस पर करता मैं विश्वास
पूरी करता मेरी आस
हालिल्लुयाह मेरे दिल में राजा यीशु आया
राजा यीशु आया मेरे दिल में आया
मुझको मुक्ति देने के लिये राजा यीशु आया

राजा यीशु आया राजा यीशु आया || Raja Yeshu Aaya Raja Yeshu Aaya || Masihi Bhajan || Geet Sangrah 342


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post