नन्हा सा फूल हूं मैं चरणों की धूल हूं मैं भजन
नन्हा सा फूल हूं मैं चरणों की धूल हूं मैं भजन
नन्हा सा फूल हूं मैं,
चरणों की धूल हूं मैं,
आया हूं मैं तो तेरे द्वार,
ओ मैया मेरी पूजा करो स्वीकार।
मैं तो निरगुनिया हूं,
बस इतनी बात है,
मेरे जीवन की डोरी,
अब तेरे हाथ है।
थोड़ा सा गुण मिल जाए,
निर्धन को धन मिल जाए,
मानूं तुम्हारा उपकार,
ओ मैया मेरी पूजा करो स्वीकार।
सुन लो हमारी अर्जी,
मुझको कुछ ज्ञान दो,
जीवन को जीना सीखूं,
ऐसा वरदान दो।
सूरज की शान पाऊं,
चंदा सा मान पाऊं,
इतना सा दे दो उपहार,
ओ मैया मेरी पूजा करो स्वीकार।
चरणों की धूल हूं मैं,
आया हूं मैं तो तेरे द्वार,
ओ मैया मेरी पूजा करो स्वीकार।
मैं तो निरगुनिया हूं,
बस इतनी बात है,
मेरे जीवन की डोरी,
अब तेरे हाथ है।
थोड़ा सा गुण मिल जाए,
निर्धन को धन मिल जाए,
मानूं तुम्हारा उपकार,
ओ मैया मेरी पूजा करो स्वीकार।
सुन लो हमारी अर्जी,
मुझको कुछ ज्ञान दो,
जीवन को जीना सीखूं,
ऐसा वरदान दो।
सूरज की शान पाऊं,
चंदा सा मान पाऊं,
इतना सा दे दो उपहार,
ओ मैया मेरी पूजा करो स्वीकार।
दादीजी का सबसे प्यारा भजन जो दादी भक्त है वो जरूर सुने || नन्हा सा फूल हूँ मैं || Shyam Agarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
