राम मेरी सच्ची सरकार लिरिक्स
राम मेरी सच्ची सरकार,
राम ही मेरी सच्ची सरकार है,
राम बिन सूना सूना संसार है।
शाहों का शाह बादशाह संसार का,
राम ही इस जगत का आधार है,
अविनाशी निरभौ राम निरवैर है,
घट घट बासी घट घट जाननहार है,
राम मेरी सच्ची सरकार,
राम ही मेरी सच्ची सरकार है,
राम बिन सूना सूना संसार है।
सर मेरा दर दर पै झुक सकता नहीं,
झुकता केवल राम के दरबार है,
दुनिया का दाता मधुप इक राम है,
राम ही हम सब का पालनहार है,
राम मेरी सच्ची सरकार,
राम ही मेरी सच्ची सरकार है,
राम बिन सूना सूना संसार है।
सुपरहिट श्री राम भजन 2024 राम ही मेरी सच्ची सरकार है राम बिन सूना सूना संसार है