राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले लिरिक्स

राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics


तेरे मन में राम,
तन में है राम,
है रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले,
ध्यान लगा ले,
छोड़ जगत के काम रे।

राम नाम की लूट है,
प्यारे लूट ले,
पछताइयो ना,
प्राण जाये जब छूट रे।

माया में तू उलझा उलझा,
दर दर धूल उड़ाये,
अब क्यों करता मन भारी,
जब माया साथ छुडाये,
दोड़ धूप में ही,
सारा दिन बीत गया,
बीत ना जाये,
जीवन की अब शाम रे।

राम नाम की लूट है,
प्यारे लूट ले,
पछताइयो ना,
प्राण जाये जब छूट रे।

छः लुटेरे तन के भीतर,
डाले बैठे डेरा,
काम क्रोध मद लोभ,
मोह मत्सरय ने कैसा घेरा,
भूल गया गगर राम,
राम रटना प्यारे,
करता रह जायेगा,
भौतिक  काम रे,
बोलो राम बोलो राम,
बोलो राम राम राम।

राम नाम की लूट है,
प्यारे लूट ले,
पछताइयो ना,
प्राण जाये जब छूट रे।


राम नाम की लूट है प्यारे | Ram Naam Ki Loot Hai | Madhavas | OFFICIAL BHAJAN VIDEO

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post