राम राम रटते रहो राम बन जावोगे
राम राम रटते रहो,
राम राम रटते रहो,
राम बन जावोगे,
अन्त समय राम के,
राम धाम जावोगे।
वेद भी न जान सके,
ईश्वर की प्रभुताई को,
राम भी कहि न सके,
राम नाम की बड़ाई को,
फिर तुम भला राम का,
पार कैसे पावोगे,
राम राम रटते रहो,
राम बन जावोगे।
राम आत्मा राम है,
हर मन मन्दिर में बसे,
हरपल कृपा राम की,
भीतर बाहर बसे,
दर्शन तो तब होगा,
जब उसे बुलावोगे,
राम राम रटते रहो,
राम बन जावोगे।
मानव धर्म राम का,
मर्यादा अवतार है,
टंकी दुनिया में श्री राम की,
हो रही जय जयकार है,
जीवन जीयो राम सा,
राम कहिलावोगे,
राम राम रटते रहो,
राम बन जावोगे।
जीवन मरण सब का,
श्रीराम के हाथ है,
जीवन के हर मोड़ पर,
श्री राम का साथ है,
सम्भल सम्भल चलना,
वरना पछताओगे,
राम बन जावोगे।
रस मीठा है नाम का पी लो,
जी भर कर पी लो,
रामदास बनकर मधुप,
जी लो जी भर जी लो,
कर लो भजन राम का,
सब सुख पावोगे,
राम बन जावोगे।
Rama Rama Ratte Ratte | Lyrics Shri Ram Bhajan | Prem Bhushan Ji Maharaj