रोशन हो गई सारी नगरी राम आ गये लिरिक्स

रोशन हो गई सारी नगरी राम आ गये


Latest Bhajan Lyrics

बरसों के बेचैन नैन,
आराम पा गये,
रोशन हो गई सारी नगरी,
राम आ गये,
राम आ गये।

आज अवध में,
उत्सव छायो,
शुभ दिन आयो,
शुभ दिन आयो,
रघुकुल नन्दन लौट प्रभू,
निज धाम आ गये,
रोशन हो गई सारी नगरी,
राम आ गये,
राम आ गये।

त्याग की मूरत,
परम् प्रतापी,
ले को दंड,
मारते पापी,
जिसने शिव का,
धनुष है तोड़ा,
अवध का वैभव,
हंस के छोड़ा,
जनक दुलारी सीता के मन,
राम भा गये,
रोशन हो गई सारी नगरी
राम आ गये।

वन में जाय,
तड़का मारी,
चरण छूवाय,
अहिल्या तारी,
केवट ने ना,
ली उतराई,
चख चख कर फल,
शबरी लाई,
भाव के भूखे भगवन झूठे,
बेर खा गये,
रोशन हो गई सारी नगरी,
राम आ गये,
राम आ गये।

कुंभकरण,
खरदूषण बाली,
दुष्टों से कर,
धरती खाली,
राम समंदर,
लगे सुखाने,
सेतु बना,
सिया को लाने,
तुलसीदास और वाल्मिकी,
गुणगान गा गये,
रोशन हो गई सारी नगरी,
राम आ गये,
राम आ गये।

रावण मार,
राम घर आये,
सुर नर मुनि जन,
मंगल गाये,
चरण पादुका,
प्रभू ने पाई,
स्वागत करे,
भरत सो भाई,
छोड़ हरि बैकुंठ दास के,
काम आ गये,
रोशन हो गई सारी नगरी,
राम आ गये,
राम आ गये।

बरसों के बेचैन नैन,
आराम पा गये,
रोशन हो गई सारी नगरी,
राम आ गये,
राम आ गये।

RAM AA GAYE | राम आ गए | New Ayodhya Ram Mandir Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post