संगता ने डेरा लाया मंदिरा दे बूहे खोल दयो

संगता ने डेरा लाया मंदिरा दे बूहे खोल दयो

Latest Bhajan Lyrics


मैं आया मैं आया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
संगता ने डेरा लाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो।

मैं बै गया बुहा मल के,
सादा पल्ला फड़के,
मैं खाली नहियो जाना,
तेरे दर दरवाजे छड के,
दे दर्शन हे महामाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
मैं आया मैं आया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
संगता ने डेरा लाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो।

मैं करदा पया उड़िका,
कदो आयेगी मेरी वारी,
तेरा दीदार ना होया,
मेरी बीती उम्र है सारी,
मैं तेरा ध्यान लगाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
मैं आया मैं आया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
संगता ने डेरा लाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो।

चंचल ने सारी जिंदगी,
मां तेरे लेखे लाई,
ओनु चाहे मां तारो,
ऐ तेरी मर्जी माई,
मैं कूज वी नही लुकाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
मैं आया मैं आया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
संगता ने डेरा लाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो।

संगता ने डेरा लाया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो,
मै आया मैं आया,
मंदिरा दे बूहे खोल दयो।


SANGTAN NE DERA LAYA (BY-VIJAY JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHAJAN

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post