आया तीज का यह त्यौहार लिरिक्स
आया तीज का यह त्यौहार लिरिक्स
आया तीज का यह त्यौहार,
गौरा मैया सुहाग देना,
झूला झुलूं पिया के साथ,
गौरा मैया सुहाग देना,
आया तीज का यह त्यौहार,
गौरा मैया सुहाग देना।
माथे पे मांगू मैं लाल लाल बिंदिया,
और सिंदूरा से भरी भरी मांग,
गौरा मैया सुहाग देना,
आया तीज का यह त्यौहार,
गौरा मैया सुहाग देना,
झूला झुलूं पिया के साथ,
गौरा मैया सुहाग देना।
हाथों में मांगू मैं लाल लाल चूड़ियां,
और मेंहदी से रचे दोनों हाथ,
गौरा मैया सुहाग देना,
आया तीज का यह त्यौहार,
गौरा मैया सुहाग देना।
पैरों पे मांगू मैं लाल महावर,
और मांगू मैं बिछाया जोड़ीदार,
गौरा मैया सुहाग देना,
आया तीज का यह त्यौहार,
गौरा मैया सुहाग देना।
अंगो की मांगू मैं लाल लाल साड़ी,
और मांगू चुनरिया गोटे दार,
गौरा मैया सुहाग देना,
आया तीज का यह त्यौहार,
गौरा मैया सुहाग देना।
Hariyali teej geet || sawan geet|| teej bhajan|| aaya teej ka yeh|| dholak geet with lyrics||nirvah
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
