शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये भजन

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये भजन

(मुखड़ा)
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोए हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ, ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ, लाटावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये।।

(अंतरा)
ज्योत माँ जगा के तेरी,
आस ये लगाई है,
जिनका ना कोई, उनकी,
तू ही माँ सहाई है,
रौशनी अंधेरों में,
दिखा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ, ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ, लाटावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये।।

रखियो माँ लाज इन,
अखियों के तारों की,
डूबने ना पाए नैया,
हम बेसहारों की,
नैया को किनारे से,
लगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ, ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ, लाटावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये।।

सच्चे दिल से ध्यानू जी ने,
जब था बुलाया माँ,
कटा हुआ शीश तूने,
घोड़े का लगाया माँ,
भक्तों की आन को,
बचा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ, ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ, लाटावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये।।

(पुनरावृति)
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोए हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ, ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ, लाटावालिये,
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये।।
 


Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye Sonu Nigam Full Bhakti songs|Pahadawali Maa Sherawali|Maa Bhajan
Next Post Previous Post