सांवरिया कर दो बेड़ा पार लिरिक्स
सांवरिया कर दो बेड़ा पार लिरिक्स
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
मैं तो बावरी दर दर भटकूं,
करे क्यों ना उपकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
आधी उमरिया बीती मेरी,
चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री,
ना यो नकली लैप सुहावे,
तेरे भवन की छाया है भावे,
तेरे दरस की मन में आवे,
ना करना इंकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
मैं तो हूं तेरी ही दासी,
ना हूं मैं कोई भोग विलासी,
तेरी भक्ति में भजन मैं गाऊं,
तेरे द्वार पर रोज ही आऊं,
तेरे रूप ने रोज निहारूं,
ना घालो रे कजरार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
मैं तो तेरे चरणों में बैठी,
आई हूं मैं चढ़कर यह सीढ़ी,
लाई हूं मैं चौखा और लिट्टी,
संग में लाई खीर यह मीठी,
कदे ना चढ जा इस पर चींटी,
खाओ ना गटकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
मैं तो बावरी दर दर भटकूं,
करे क्यों ना उपकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
आधी उमरिया बीती मेरी,
चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री,
ना यो नकली लैप सुहावे,
तेरे भवन की छाया है भावे,
तेरे दरस की मन में आवे,
ना करना इंकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
मैं तो हूं तेरी ही दासी,
ना हूं मैं कोई भोग विलासी,
तेरी भक्ति में भजन मैं गाऊं,
तेरे द्वार पर रोज ही आऊं,
तेरे रूप ने रोज निहारूं,
ना घालो रे कजरार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
मैं तो तेरे चरणों में बैठी,
आई हूं मैं चढ़कर यह सीढ़ी,
लाई हूं मैं चौखा और लिट्टी,
संग में लाई खीर यह मीठी,
कदे ना चढ जा इस पर चींटी,
खाओ ना गटकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
सांवरिया करदो बेड़ा पार || latest krishna bhajan shiv Parvati kirtan mandli
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
