सतगुरु का जन्मदिन आया लिरिक्स Satguru Ka Janmdin Aaya Lyrics : Guru Purnima Bhajan
सतगुरु का जन्मदिन आया,
सतगुरु का,
कैसा शुभ दिन है आया,
आया इसने सबका मन हर्षाया,
सतगुरु का जन्मदिन आया।
मेरा सुन्दर हारावाला,
तुम्हें देखके वारी जाऊं,
नैनों से छवी निहारा,
मैं मन की प्यास बुजाऊं,
कई नजर ना लग जाए तुमको,
मैं सदके वारी जाऊं,
तुम हो जग के हितकारी,
मैं राज रण शीश झुकाऊं,
देखो मौज लगी है भारी,
तेरे दर पे,
संगत झूमे है सारी।
जग में फैला उजियाला,
मेरा आया हारावाला,
संतो के मन को भाया,
सुन्दर आनन्दपुर वाला,
भगतो ने धूम मचाई,
घर घर में खुशियां,
खुशियां छायी,
ये सुन्दर सी रूत आयी,
जो सबके मन को भाई,
ये धरती हो गई पावन,
जी पावन,
तेरा जपा जो जयकारा,
नयरा की झूम नाये,
ये जग सारा है।
बन आए तुम अवतारी,
भक्तों के तुम रखवारी,
अपनी कृपा तुम करना,
तुम जग के हमें पालनहारी,
बन जाऊं दर का पुजारी,
ये सुन लो अर्ज हमारी,
तेरे चरणों मे जीवन बीते,
मैं आया शरण तुम्हारी,
देखो मन्द मन्द मुस्काये,
मेरे सतगुरु,
कैसा रूप लगे प्यारा,
नारा लगादो जोर से,
एक जयकारा हो,
सतगुरु का जन्मदिन आया।
सतगुरु का,
कैसा शुभ दिन है आया,
आया इसने सबका मन हर्षाया,
सतगुरु का जन्मदिन आया।
मेरा सुन्दर हारावाला,
तुम्हें देखके वारी जाऊं,
नैनों से छवी निहारा,
मैं मन की प्यास बुजाऊं,
कई नजर ना लग जाए तुमको,
मैं सदके वारी जाऊं,
तुम हो जग के हितकारी,
मैं राज रण शीश झुकाऊं,
देखो मौज लगी है भारी,
तेरे दर पे,
संगत झूमे है सारी।
जग में फैला उजियाला,
मेरा आया हारावाला,
संतो के मन को भाया,
सुन्दर आनन्दपुर वाला,
भगतो ने धूम मचाई,
घर घर में खुशियां,
खुशियां छायी,
ये सुन्दर सी रूत आयी,
जो सबके मन को भाई,
ये धरती हो गई पावन,
जी पावन,
तेरा जपा जो जयकारा,
नयरा की झूम नाये,
ये जग सारा है।
बन आए तुम अवतारी,
भक्तों के तुम रखवारी,
अपनी कृपा तुम करना,
तुम जग के हमें पालनहारी,
बन जाऊं दर का पुजारी,
ये सुन लो अर्ज हमारी,
तेरे चरणों मे जीवन बीते,
मैं आया शरण तुम्हारी,
देखो मन्द मन्द मुस्काये,
मेरे सतगुरु,
कैसा रूप लगे प्यारा,
नारा लगादो जोर से,
एक जयकारा हो,
सतगुरु का जन्मदिन आया।
Birthday Special 2024 | सतगुरु का जनमदिन आया | Shri Anandpur Dham Bhajans | SSDN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।