कैसा अनोखा प्यार सांग लिरिक्स
कैसा अनोखा प्यार
ना देखू कुछ भी मुसीबातो में
आशा मेरे जीवन के हर पल में
कैसा अनोखा प्यार तेरा
साथ ना चोदे तू मेरा
येशु तू ही योग्या है
सारे अदार या महिमा के
हाथ उठा के माई काहू
प्रभु तू ही योग्य है
सारे अदार या महिमा के
हाथ उठा के माई काहू
तेरे चरनो में माई बैठा राहु
तेरी बातें मैं सुंता राहु
येशु तेरे पिचे माई चलना चाहू
तेरी ही तरहा माई बन्ना चाहू
तेरे ही हाथो में रहना चाहू
येशु तू ही योग्या है
सारे अदार या महिमा के
हाथ उठा के माई काहू
प्रभु तू ही योग्य है
सारे अदार या महिमा के
हाथ उठा के माई काहू
Hindi Christian Song | Kaisa Anokha Pyar | New Life City Church
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।