भानू भवन में बजे बधड्यां खुशीयां आज छाईं हैं

भानू भवन में बजे बधड्यां खुशीयां आज छाईं हैं

भानू भवन में बजे बधैया,
खुशीयां आज छाईं हैं,
भानू भवन में कीरत मैया ने,
प्यारी सी लाली जाई है।।
भानू भवन में…

लली बड़ी ही सोहनी सुंदर,
रूप-छटा उजियारी,
स्वर्ण का पलना झूल रही है,
लाडो भानू दुलारी।।

जो कोई दरस को आवे —
जय हो लली का पलना झुलावे,
जय हो वारे बलिहारे जावे,
जय हो परम आनंद सुख पावे।।

जय हो स्तुति गान करें देवी-देवता,
जय-जयकार बुलाई है,
भानू भवन में…

भानू-कीर्ति नहीं समाते,
आज खुशी के मारे,
गोप-गोपियां झूम-झूम कर,
नाचें गावें सारे।।

बाज रहे ढोल-शहनाई —
जय हो गूंज रहे गीत बधाई,
जय हो झड़ी फूलों ने लगाई,
जय हो महक उठी पुरवाई।।

जय हो रस भरी बूंदें बरस रही हैं,
श्याम घटाएं छाई हैं,
भानू भवन में…

भानू बाबा खोल दिए हैं,
आज खज़ाने सारे,
भर-भर झोली निकल रहे हैं,
सुख-संपत्ति के धारे।।

भानू भवन का बड़ा नजारा —
जय हो सजा रावल है सारा,
जय हो मेला लगा है भारा,
जय हो झूम उठा ब्रज सारा।।

“मधुपहरि” मुँह मांगी सबको,
मिल रही आज बधाई है,
भानू भवन में…



मनमोहक कृष्ण भजन | बधाई बाजे भानु भवन में आज | Sourav Sharma | Radhashtami Bhajan 2025

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
► Album\Song :- बधाई बाजे भानु भवन में आज 
► Singer :- Sourav Sharma
► Lyrics :- Traditional
► Music :- Hemant Verma
► DOP :- Inder Rawat
► Editor :- Deepak Gautam
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post