आये नव दिन के नवराते घर घर में हो रहे

आये नव दिन के नवराते घर घर में हो रहे


आए नव दिन के नवराते,
घर–घर में हो रहे जगराते,
आए नव दिन के नवराते,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

भक्त तुम्हारे बाट निहारे,
आ जाओ महारानी,
बड़ी देर से तुमको पुकारे,
कर दो माँ मेहरबानी,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

नव रूप तेरे हैं मनभावन,
नव दिन हैं बड़े पावन,
तुमसे है मैया प्रीत पुरानी,
ज्योत तेरी है लुभावन,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

शेर पे सवार हो के खप्पर वाली,
आ जाओ शेरावाली,
अष्टभुजी माँ आरासुरी माँ,
है दुर्गे महाकाली,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

कुमकुम ना पगलीये मैया पधारो,
आरासुरी माँ बुलावे लाल थारो,
गब्बर की गोख में विराजे अंबे रानी,
अंबा जी में बैठी है महारानी,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

पावागढ़ से आओ ओ महाकाली,
दर्शन दो सांची ज्योतावाली,
महर करो माँ ओ मेहरवाली,
है काली कलकत्ते वाली,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

चिंता हरो माँ है चिंतपूर्णी,
कष्ट करो दूर मंगल करणी,
तू ही महालक्ष्मी तू ही चामुंडा,
तू ही शैलपुत्री माँ कुष्मांडा,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

अबके नवरात मैया अँगना पधारो,
भूल हुई जो उसको बिसारो,
भक्तों की मैया बिगड़ी सँवारो,
छोटी सी मेरी अर्ज़ स्वीकारो,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।

आए नव दिन के नवराते,
घर–घर में हो रहे जगराते,
आए नव दिन के नवराते,
है जी रे दुर्गा भवानी,
हो दर्शन दो अंबे रानी,
आए नव दिन के नवराते।


dandiya # डांडिया ( गरबा )

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post