दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स Dulha Bane Hai Baba Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan
ऐ दुनिया वालों आओ,खाटू की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी,
हर एक गली गली में,
और झूम झूम के सब,
ये कहते हैं मस्ती में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
जो मांगोगे मिलेगा,
अर्जी लगा के देखो,
एक बार सांवरे के दर पे,
तो आके देखो,
किस्मत वाले हैं वो,
जो शरण में इनकी आये,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
गिरते हुए प्राणी को,
बाबा संभालते हैं,
सच्चा दर है इनका,
संकट ये काटते हैं,
एक बार आजाओ,
तुम खाटू के मंदिर में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
दीवानो आओ देखो,
क्या धूम मच रही है,
मेरे खाटू श्याम जैसा,
दाता कोई नहीं है,
और देखो इस खुशी में,
महफिल सजी हुई है,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
कृपा है जो तुम्हारी,
उसको बनाये रखना,
श्रेया श्रद्धा को बाबा,
सेवक बनाये रखना,
हर ग्यारस को बाबा,
खाटू बुलाते रहना,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
ऐ दुनिया वालों आओ,
खाटू की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी,
हर एक गली गली में,
और झूम झूम के सब,
ये कहते हैं मस्ती में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)खुशियों की लहर दौड़ी,
हर एक गली गली में,
और झूम झूम के सब,
ये कहते हैं मस्ती में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
जो मांगोगे मिलेगा,
अर्जी लगा के देखो,
एक बार सांवरे के दर पे,
तो आके देखो,
किस्मत वाले हैं वो,
जो शरण में इनकी आये,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
गिरते हुए प्राणी को,
बाबा संभालते हैं,
सच्चा दर है इनका,
संकट ये काटते हैं,
एक बार आजाओ,
तुम खाटू के मंदिर में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
दीवानो आओ देखो,
क्या धूम मच रही है,
मेरे खाटू श्याम जैसा,
दाता कोई नहीं है,
और देखो इस खुशी में,
महफिल सजी हुई है,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
कृपा है जो तुम्हारी,
उसको बनाये रखना,
श्रेया श्रद्धा को बाबा,
सेवक बनाये रखना,
हर ग्यारस को बाबा,
खाटू बुलाते रहना,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
ऐ दुनिया वालों आओ,
खाटू की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी,
हर एक गली गली में,
और झूम झूम के सब,
ये कहते हैं मस्ती में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स Dulha Bane Hai Baba Lyrics Khatu Ki Nagri | खाटू की नगरी | Shyam Bhajan | Shreya-Shraddha | दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Khatu Ki Nagri
Singer: & Writer Shreya- Shraddha (Tiwari Sister) Mob-9266739037
Music: Divyansh Arora
Director: Avinash Dadhich
Special Thanks: Mom & Dad
Video: Krishna Design (Jaipur) 9587011104
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |