शिव शंकर शंभू मेरे हैं लिरिक्स

शिव शंकर शंभू मेरे हैं लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics


शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
मेरे जीवन के ये सवेरे है,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं।

मैंने जब से जन्म लिया बाबा,
हर और तुम्हीं को ढूंढा हैं,
मैंने जो भी कर्म क्या बाबा,
हर कर्म तुम्हीं को सौंपा हैं,
मेरे मन में इन्हीं के डेरे हैं,
मेरे जीवन के ये सवेरे हैं,
ओ ओ शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं।

नहीं किसी के दिल को जान सका,
नहीं जग को में पहचान सका,
नहीं किसी के मन में बसा बाबा,
नहीं किसी को अपना मान सका,
तेरे चरणों में ही ठहरे हैं,
तेरे भक्तों के ये बसेरे हैं,
ओ ओ शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं।

शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं,
शिव शंकर शंभू मेरे हैं।


Shiv Shankar Shambhu | Radhika Panchariya | New shiv bhajan 2023 | Sawan | Jeetu Sharma Productions

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post