शून्य से लेकर मुझे तूने उठाया प्रभु लिरिक्स Shunya Se Lekar Mujhe Lyrics
शून्य से लेकर मुझे तूने उठाया प्रभु लिरिक्स Shunya Se Lekar Mujhe Lyrics
शून्य से लेकर मुझे
तूने उठाया प्रभु
तेरा प्रेम करके स्मरण
आभारी मेरा मन
तेरा प्रेम पाऊँ मै
एसी कोई खूबी नही
मुझको तू याद करे
एसी लियाकत नहीं
पीढ़ी दर पीढ़ी से
रहनुमाई करने वाला
तेरे प्रेम की गहराई
क्या कोई समझ पाया
व्याकुलता के समय
शांति देनेवाला
चिंताओं को मिटा
आनंद से भरनेवाला
तूने उठाया प्रभु
तेरा प्रेम करके स्मरण
आभारी मेरा मन
तेरा प्रेम पाऊँ मै
एसी कोई खूबी नही
मुझको तू याद करे
एसी लियाकत नहीं
पीढ़ी दर पीढ़ी से
रहनुमाई करने वाला
तेरे प्रेम की गहराई
क्या कोई समझ पाया
व्याकुलता के समय
शांति देनेवाला
चिंताओं को मिटा
आनंद से भरनेवाला
Shoony Se Lekar Mujhe II Alexander Thomas II Live Sunday Worship
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।