दादा खेड़े तेरे बिना उद्धार नहीं

दादा खेड़े तेरे बिना उद्धार नहीं


दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।
पीएम सै नगरी का,
तेरे तै बड़ी सरकार नहीं।
दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।।

नगर बिचाले लाके न,
दरबार बैठ्या सै।
हाथ में लेके डोगा,
पहरेदार बैठ्या सै।
दूर हटै तेरे बिना,
नगरी का अंधकार नहीं।
दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।।

तेरी इजाजत लिए बिना,
कोए काम ना होता।
तेरे बिना तूफान में नैया,
खावे सै गोता।
छोड़के साथ तेरा,
सुखी कोए परिवार नहीं।
दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।।

गिरते न तू ठावण आला,
भरके नै कोली।
इतना देवै मांगणिए की,
छोटी पड़ै झोली।
मांगे जो श्रद्धा त क्यों है,
त इनकार नहीं।
दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।।

कुड़लण आले गजेन्द्र नै,
तेरी ओट सै।
दादा लक्की शर्मा का तेरे,
हाथ में रिमोट सै।
दादा, हाथ ना हाथ त,
छोड़िए सरकार नहीं।
दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।।

दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।
पीएम सै नगरी का,
तेरे तै बड़ी सरकार नहीं।
दादा खेड़े तेरे बिना,
उद्धार नहीं।।


PM नगरी का दादा खेड़ा | Dada Khera New Dj Song | Lucky Picholia

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post