सौभाग्य है जो देख रहे हम रामलला भजन
सौभाग्य है जो देख रहे हम रामलला भजन
सौभाग्य है जो देख रहे,
हम रामलला को आते हुए,
कलयुग में फिर राम राज्य का,
भगवा ध्वज लहराते हुए,
माँ सीता के संग आये वीर बजरंग,
मिलकर अंगना सजायें,
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग,
मिलके नाचे गायें।
घर घर में जन जन में,
जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुख में साथ मेरे जय श्री राम।
सदियों के संघर्ष से हमने,
आज ये शुभ दिन पाया,
राम की धुन में लीन हैं सब,
हर घर भगवा लहराया।
है विशाल बेमिसाल,
मंदिर प्रभु राम का,
सारा विश्व ले रहा अब,
नाम अयोध्या धाम का,
जयवंत रहे हर युग,
मेरे राम हनुमान से,
शंखनाद हो रहा,
सनातन के नाम का।
हर घर में जन जन में,
जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुख में साथ मेरे जय श्री राम।
एक रहें हम एक बनें हम,
प्रभु श्री राम ने सिखाया,
मन का रावण जिसने मारा,
उसने राम को पाया।
दो दो दीपावली हर साल मनायेंगें,
धर्म की रक्षा का बिगुल बजायेंगें,
भारत को अवध जैसा धाम बनायेंगे,
स्वस्ति के साथ एक स्वर में गायेंगें।
हर घर में जन जन में जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुख में साथ मेरे जय श्री राम।
हम रामलला को आते हुए,
कलयुग में फिर राम राज्य का,
भगवा ध्वज लहराते हुए,
माँ सीता के संग आये वीर बजरंग,
मिलकर अंगना सजायें,
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग,
मिलके नाचे गायें।
घर घर में जन जन में,
जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुख में साथ मेरे जय श्री राम।
सदियों के संघर्ष से हमने,
आज ये शुभ दिन पाया,
राम की धुन में लीन हैं सब,
हर घर भगवा लहराया।
है विशाल बेमिसाल,
मंदिर प्रभु राम का,
सारा विश्व ले रहा अब,
नाम अयोध्या धाम का,
जयवंत रहे हर युग,
मेरे राम हनुमान से,
शंखनाद हो रहा,
सनातन के नाम का।
हर घर में जन जन में,
जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुख में साथ मेरे जय श्री राम।
एक रहें हम एक बनें हम,
प्रभु श्री राम ने सिखाया,
मन का रावण जिसने मारा,
उसने राम को पाया।
दो दो दीपावली हर साल मनायेंगें,
धर्म की रक्षा का बिगुल बजायेंगें,
भारत को अवध जैसा धाम बनायेंगे,
स्वस्ति के साथ एक स्वर में गायेंगें।
हर घर में जन जन में जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुख में साथ मेरे जय श्री राम।
Jai Shree Ram | Swasti Mehul | Ayodhya Ram Mandir Anthem 2024 | जय श्री राम
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
