सुनो भैया करूं विनती समय पर भात ले आना

सुनो भैया करूं विनती समय पर भात ले आना


Latest Bhajan Lyrics

सुनो भैया करूं विनती,
समय पर भात ले आना,
समय पर भात ले आना,
मेरा सम्मान कर जाना,
बहिन प्यारी के आंगन की,
तुम शोभा यूं ही कर जाना।

ले आना सासुजी को साड़ी,
लेआना ससुर जी पैंट शर्ट,
अगर इतना ना हो भैया,
तो ख़ाली हाथ आ जाना,
बहन प्यारी के आंगन की,
तुम शोभा यूं ही कर जाना।

ले आना जेठानी जी को साड़ी,
लेआना जेठ जी पैंट शर्ट,
अगर इतना ना हो भैया,
तो ख़ाली हाथ आ जाना,
बहिन प्यारी के आंगन की,
तुम शोभा यूं ही कर जाना।

ले आना ननद जी को साड़ी,
लेआना ननदोई जी पैंट शर्ट,
अगर इतना ना हो भैया,
तो ख़ाली हाथ आ जाना,
बहिन प्यारी के आंगन की,
तुम शोभा यूं ही कर जाना।

ले आना छोटी को साड़ी,
लेआना देवर जी पैंट शर्ट,
अगर इतना ना हो भैया,
तो ख़ाली हाथ आ जाना,
बहिन प्यारी के आंगन की,
तुम शोभा यूं ही कर जाना।

bhaat geet।। भात गीत || suno bhaiya krun binti || nirvah singh॥ ढोलक गीत || with lyrics


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post