तू प्यार का सागर मसीही सांग

तू प्यार का सागर मसीही सांग


Latest Bhajan Lyrics

सागर दया का तू हैं –(2)
तेरे प्यार के सागर में,
हम तैरना चाहते हैं –(2)

गहराई मिले सागर की
ऊंचाई मिले आसमा की –(2)
पर कोई नाप ना पाएगा
गहराई तेरे प्यार की –(2)
तू प्यार ………..|

परमेश्वर होने पर भी तू
मानव रूप धारण किया –(2)
प्रभु तेरे इसी प्यार ने,
हमको दीवाना बनाया –(2)

तू प्यार का सागर,
सागर दया का तू हैं –(2)
तेरे प्यार के सागर में,
हम तैरना चाहते हैं –(2)

तू प्यार का सागर सागर दया का तू है -Tu pyar ka sagar - Less Graphics Version


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post