वो कहता गया सब बनता गया

वो कहता गया सब बनता गया


Latest Bhajan Lyrics

सब से पहले दिन रात बनाया
दूसरे दिन आकाश बनाया
सूखी भूमि पर दिन तीसरे
पेड़ पौधे जनता गया
वो कहता गया सब बनता गया…..
चांद सितारे चौथे दिन में बने थे
मंडल गृह तारे आसमां में टिके थे
पांचवे दिन सब पक्षी पछ्यों को रचता गया
वो कहता गया सब बनता गया….
छठवें दिन आदम को बनाया
अपनी सांसों से उसको जिलाया
अच्छा है ये सब कह कर दिन
सातवां सबत का बना
वो कहता गया सब बनता गया…….

वो कहता गया, सब बनता गया || Vo Kahta Gaya Sab Banta Gaya || Official Worship Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post