टुकड़ो पे आपके माँ चलता मेरा गुजारा भजन

टुकड़ो पे आपके माँ चलता मेरा गुजारा भजन

(मुखड़ा)

टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा,
तेरा ही है भरोसा,
तेरा ही है सहारा,
टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा।।
(अंतरा 1)

कब से खड़ा हूँ, माता,
नैनों में नीर ले के,
खुशियों से भर दो झोली,
रो-रो तुम्हें पुकारा।

टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा।।
(अंतरा 2)

तू है दयालु, दाती,
मैं हूँ निबल भिखारी,
तेरे सिवा कहीं भी,
दामन नहीं पसारा।

टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा।।
(अंतरा 3)

किसको पुकारूँ, मैया,
थामेगा कौन बाहें,
मझधार में है नैया,
मिलता नहीं किनारा।

टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा।।
(अंतरा 4)

भावों की रूखी रोटी,
लाया भेंट तेरी,
'नरसी' ये लाल तेरा,
हालात का है मारा।

टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)

टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा,
तेरा ही है भरोसा,
तेरा ही है सहारा,
टुकड़ों पे, आपके माँ,
चलता मेरा गुज़ारा।।
 


श्यामल भक्ति चैनल की भक्ति प्रस्तुति" MA TERA HE SAHARA जिसे अपनी आवाज़ दी है NARESH NARSI जी ने

SONG : MA TERA HE SAHARA
SINGER : NARESH NARSI (9416241061)
WRITER : NARESH NARSI
MUSIC : YOGESH BAJAJ

Next Post Previous Post