यीशु काफी है काफी है भजन
जीवन दिया मेरे लिए,
जी उठा साथ रहने के लिए,
जी उठा साथ रहने के लिए,
सदा वह मुझको ले चलता है,
फिर से आता ले जाने के लिए –(2)
यीशु काफी है, काफी है –(2)
सब समयों मे सब परिस्थितिऔ मे
मेरी ज़िंदगी मे यीशु काफी है
शैतान की नाना परीक्षाओं में
कभी न पीछे मैं हटूँगा –(2)
संसार और शरीर मुझे खींचते हैं,
उनकी न सुनूँ, मैं आगे बढ़ूँगा –(2)
यीशु काफी है………|
हरी चराइयों में बैठाता है
निर्मल सोते के पास ले चलता है –(2)
हर पल वह मुझको तृप्त करता है
मृत्यु की तराइयों में संभालता है –(2)
यीशु काफी है, काफी है –(2)
सब समयों मे सब परिस्थितिऔ मे
मेरी ज़िंदगी मे यीशु काफी है
YISHU KAFI HAI | यीशु काफी है | HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।