येशु नाम मिला मेरा जीवन सँवर गया
येशु नाम मिला मेरा जीवन सँवर गया
येशु नाम मिला
मेरा जीवन सँवर गया
तूने लहू के कतरो को
मेरे लिए बहा दिया
तूने जाँ बदन देकर
येशु मुझको बचा लिया
तेरे लहू से तेरे लहू से
मेरा जीवन सँवर गया
येशु के लहू से
तेरा नाम जो लेता है
वो ज़िंदगी पाता है
तेरी राहो पे चलकर मे
रुह ईनाम मे पाता है
तेरी रुह से तेरी रुह से
मेरा जीवन सँवर गया
येशु अब मेरे जीवन का
बस तु ही सहारा है
मेरी जीवन की कश्ती का
बस तू ही किनारा है
येशु तू मिला येशु तु मिला
मेरा जीवन सँवर गया
येशु तेरी हुजुरी में
कुदरत और जलाल है
येशु तेरे ही हाथों में
मोजज़ात कमाल है
तेरे छुने से
मेरा जीवन सँवर गया
येशु नाम मिला
मेरा जीवन सँवर गया
मेरा जीवन सँवर गया
तूने लहू के कतरो को
मेरे लिए बहा दिया
तूने जाँ बदन देकर
येशु मुझको बचा लिया
तेरे लहू से तेरे लहू से
मेरा जीवन सँवर गया
येशु के लहू से
तेरा नाम जो लेता है
वो ज़िंदगी पाता है
तेरी राहो पे चलकर मे
रुह ईनाम मे पाता है
तेरी रुह से तेरी रुह से
मेरा जीवन सँवर गया
येशु अब मेरे जीवन का
बस तु ही सहारा है
मेरी जीवन की कश्ती का
बस तू ही किनारा है
येशु तू मिला येशु तु मिला
मेरा जीवन सँवर गया
येशु तेरी हुजुरी में
कुदरत और जलाल है
येशु तेरे ही हाथों में
मोजज़ात कमाल है
तेरे छुने से
मेरा जीवन सँवर गया
येशु नाम मिला
मेरा जीवन सँवर गया
Yeshu Naam Mila " New Masih Song " Live Worship || 2021 || jesus worship Songs7
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
