आ जाओ मां दिल घबराये
आ जाओ मां दिल घबराये,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये,
मेरी मैया ने लगाई है बिंदिया,
उन से टीका सम्भाला ना जाये,
लाल लाल हरे हरे नग जड़वाये,
आ जाओ माँ दिल घबराये,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये।
मेरी मैया ने पहने है कुण्डल,
उससे नथिया सम्भाली ना जाए,
लाल लाल हरे हरे नग जड़वाए,
आ जाओ माँ दिल घबराये,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये।
मेरी मैया ने पहनी है चूड़ी,
उनसे कंगना सम्भाला ना जाए,
लाल लाल हरे हरे नग जड़वाए,
आ जाओ माँ दिल घबराये,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये।
मेरी मैया ने पहनी है पायल,
उनसे बिछुआ सम्भाला ना जाए,
लाल लाल हरे हरे नग जड़वाए,
आ जाओ माँ दिल घबराये,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये।
आ जाओ माँ दिल घबराए.देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।