हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा लिरिक्स

जपता फिरूं मैं,
नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
तेरी सोनी सूरत पे,
दिल हूं मैं हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।

तेरी ही कृपा से बाबा,
चलता है जीवन मेरा,
दीन दुनिया छोड़ के बैठा,
मैं हूं तेरा तू है मेरा,
खुद को भी मैंने,
तुझपे है वारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।

खाटू वाले शरण में अपनी,
भक्तों को बिठाये रखना,
चरणों की सेवा में बाबा,
हमको तुम लगाये रखना,
बिनती करे ये दास तुम्हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।

जपता फिरूं मैं,
नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
तेरी सोनी सूरत पे,
दिल हूं मैं हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।

हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
तेरी सोनी सूरत पे,
दिल हूं मैं हारा,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा।



हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा | Haare Ka Sahara Baba Shyam Hamara | Beautiful Bhajan | Mohit Bajaj

Next Post Previous Post