भए प्रकट स्वामी हरीदास लिरिक्स Bhaye Prakat Swami Haridas Lyrics
भए प्रकट स्वामी हरीदास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
श्री गंगाधर चित्रा दुलारे,
स्वामी आसुधीर के शिष्य प्यारे,
करने को निधिवन वास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
भक्तों के भाग्य जगाने को,
रास पीने और पिलाने को,
आये महाभाव रसराज,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
जिस दिन प्रकटी वृषभानु सुता,
उसी दिन दिखियो हरिदास छटा,
राधा अष्टमी दिन बड़ो खास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
राजपुर में बधाइयां साज़ बजे,
वृन्दावन संत समाज सजे,
छाया मधुप है हर्षोल्लास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
भए प्रकट स्वामी हरीदास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
श्री गंगाधर चित्रा दुलारे,
स्वामी आसुधीर के शिष्य प्यारे,
करने को निधिवन वास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
भक्तों के भाग्य जगाने को,
रास पीने और पिलाने को,
आये महाभाव रसराज,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
जिस दिन प्रकटी वृषभानु सुता,
उसी दिन दिखियो हरिदास छटा,
राधा अष्टमी दिन बड़ो खास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
राजपुर में बधाइयां साज़ बजे,
वृन्दावन संत समाज सजे,
छाया मधुप है हर्षोल्लास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
भए प्रकट स्वामी हरीदास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।
Bhaye Prakat Swami Haridaas |Tinu Singh| |Phagwara PB| |Radha Krishan Bhajans|
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- घर आएं हैं लक्ष्मण राम अयोध्या नगरी फूल लिरिक्स Ghar Aaye Hain Lakshman Ram Lyrics
- नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Lyrics
- राम नाम ना जाणे म्हारी बुढ़ियाँ सबने नाँच नचावे लिरिक्स Raam Naam Na Jaane Mhari Budhiya Lyrics
- मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना भक्ति मिले ना हनुमान लिरिक्स Mukti Mile Na Shri Ram Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।