भए प्रकट स्वामी हरीदास लिरिक्स

भए प्रकट स्वामी हरीदास


Latest Bhajan Lyrics

भए प्रकट स्वामी हरीदास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।

श्री गंगाधर चित्रा दुलारे,
स्वामी आसुधीर के शिष्य प्यारे,
करने को निधिवन वास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।

भक्तों के भाग्य जगाने को,
रास पीने और पिलाने को,
आये महाभाव रसराज,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।

जिस दिन प्रकटी वृषभानु सुता,
उसी दिन दिखियो हरिदास छटा,
राधा अष्टमी दिन बड़ो खास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।

राजपुर में बधाइयां साज़ बजे,
वृन्दावन संत समाज सजे,
छाया मधुप है हर्षोल्लास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।

भए प्रकट स्वामी हरीदास,
श्री ललिता सखी अवतार लियो।


Bhaye Prakat Swami Haridaas |Tinu Singh| |Phagwara PB| |Radha Krishan Bhajans|


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post