(मुखड़ा) तुम्हरे भरोसे मोरी, जीवन की नैया, पार लगा दो मोरी, शारदा मैया, जय जय शेरा वाली माँ, ऊँचे मंदिरों वाली माँ।।
(अंतरा) जो भी कुछ है पास वो मेरे, ले लो मेरी माँ, अपना प्यार तू, अपने लाल को, दे दे मेरी माँ, यशोदा हो तुम, मैं हूँ तेरा कन्हैया, पार लगा दो मोरी, शारदा मैया।।
तेरी ममता के कारण माँ, मिला मुझे आधार, तेरा प्यार है साचा, झूठा है सारा संसार, नाव फँसी बन, जाओ खिवैया, पार लगा दो मोरी, शारदा मैया।।
तेरे दर पर आशा के मैं, लेकर आया फूल, मन से अपने दूर न कर, हो जाए कोई भूल, तेरा जो आशीष, मिल जाए मैया, पार हो जाए, हम भक्तों की नैया।।
(पुनरावृति) तुम्हरे भरोसे मोरी, जीवन की नैया, पार लगा दो मोरी, शारदा मैया, जय जय शेरा वाली माँ, ऊँचे मंदिरों वाली माँ।।
Song : Tumhre Bharose Mori Jeevan Ki Naiya Singer : Ashish Tiwari Lyrice- Ashish Tiwari Music : Paras (Paaru) Recording - Caravs Studio Jabalpur -7000071672 Poster - Divya Graphic